महल-अन्टारी,कनक -रतन
सब रख लो
लेकिन मुझको बस जाने दो
किसी वृक्ष के अंतर में
फलूं फुलूं सहूँ शीतातप
झेलूं झंझावत
तीक्ष्ण परसु से छिन्न-भिन्न हो
सब रख लो
लेकिन मुझको बस जाने दो
किसी वृक्ष के अंतर में
फलूं फुलूं सहूँ शीतातप
झेलूं झंझावत
तीक्ष्ण परसु से छिन्न-भिन्न हो
adhuri kavita
ReplyDelete